डीएम गाजीपुर ने 4 पीसीएस अधिकारियों को दी नई तैनाती, ओपी गुप्ता सैदपुर, कमलेश कुमार सिंह कासिमाबाद के एसडीएम बनाए गए।

डीएम गाजीपुर ने 4 पीसीएस अधिकारियों को दी नई तैनाती, ओपी गुप्ता सैदपुर, कमलेश कुमार सिंह कासिमाबाद के एसडीएम बनाए गए।

गाजीपुर।  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। राजेश प्रसाद सेवराई तथा ओमप्रकाश गुप्ता सैदपुर के एसडीएम बनाए गए हैं जबकि कमलेश कुमरा सिंह कासिमाबाद और वीरबहादुर सिंह को जखनियां एसडीएम के पद पर तैनाती मिली है।

मालूम हो कि हाल ही में वहां के तत्कालीन एसडीएम गण का तबादला गैर जनपदों के लिए शासन ने कर दिया था। उनमें सूरज कुमार यादव बस्ती, रमेश मौर्य प्रयागराज, राजेश कुमार गुप्त बलिया तथा मंसा राम गोंडा के लिए स्थानांतरित हुए थे।

इसी कड़ी में नवागत एसडीएम कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह को इस तहसील का उपजिलाधिकारी बनाया गया है।शनिवार को नवागत उपजिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने तहसील कर्मचारियों के साथ बैठक कर शासन की नीतियों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का निर्देश दिया।पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम शासन द्वारा जारी योजनाओं के क्रियान्वयन को शत-प्रतिशत लागू कराना मेरी प्राथमिकता रहेगा।तहसील परिसर में दो माह से अधिक समय से चल रहे उप निबंधन कार्यालय की मांग को लेकर बैठे अधिवक्ताओं की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। आपको बताते चलें कि कमलेश कुमार सिंह 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं।इससे पहले वह बरेली जनपद के आंवला,नवाबगंज,मीरगंज तहसील के उप जिलाधिकारी का पदभार संभाल चुके हैं।बनारस जनपद के रवना गांव के मूल निवासी कमलेश कुमार सिंह की स्कूल की शिक्षा दीक्षा गाजीपुर जनपद और उच्च शिक्षा बनारस से हुआ है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने