जौनपुर । थाना मड़ियाहूं अंतर्गत भंडरिया टोला पाही में अचानक पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, जिससे मकान की छत व टीन शेड के परखच्चे उड़ गए, जिसमें काम कर रहे लगभग 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए, घायलों की नाजुक स्थिति होने पर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ मुस्ताक अहमद पुत्र बाबू मियां 50 वर्षीय एवं गुड़िया पत्नी शमशाद 20 वर्षीय की नाजूक स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया, जहाँ दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा मौके पर पहुंच दोनों घायलों के बेहतर उपचार हेतु स्वय जुटे।
अचानक विस्फोट की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोगों की चीख पुकार सुनकर लोगो ने पुलिस को सूचित किया, सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मडियाहू अर्चना ओझा व तहसीलदार अमित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह सहित पूरी राजस्व टीम व मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने में लग गई।
विस्फोट होने से लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड दस्ता के जवान आग बुझाने में लगे रहे, कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाला, इलाहाबादी, मुस्ताक आदि सभी भाइयों ने मिलकर भंडरिया टोला मोहल्ले में पटाखा बनाने का बड़े पैमाने पर कारोबार करते थे इनके साथ-साथ मोहल्ले व परिवार के लोग भी इसमें संलिप्त थे, आज शनिवार को देर शाम लगभग 5 बजे पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट हुआ जिससे मकान की छत उड़ गई साथ ही साथ अगल-बगल के टीन शेड भी उड़ गए।
इस दौरान मौके पर पांच लोग पूरी तरह से घायल हो गए जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस यादव को भी मौके पर बुलाया जिससे कि लोगों को उपचार तत्काल किया जा सके, इस प्रकार के कारोबार पर प्रशासन का अगला कदम क्या होगा। खबर साभार।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें