लखीमपुर। तिकुनिया कांड में पत्रकार रमन कश्यप कल से लापता आज उनके मरने की पुष्टि हुई, पोस्टमार्टम हाउस में परिवार ने शव को देखकर की पुष्टि, रमन कश्यप तिकुनिया के स्थानीय पत्रकार थे, अजय मिश्रा के बेटे खिलाफ पुलिस बे किया मुकदमा दर्ज।बता दें कल अजय मिश्रा टेनी व उनके बेटे मोनू सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में तिकुनिया पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, कल अजय मिश्रा के बेटे काफिले पर किसानों के गुट ने हमला बोल दिया जिसमें 4 भाजपा कार्यकर्ता 4 किसान और एक पत्रकार की मौत की बात आज सुबह सामने आई।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी लखीमपुर खीरी जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घर में रोक दिया है । लखनऊ में अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेंडिंग लगा दी है । अखिलेश को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने उनके घर के बाहर ट्रक को भी सड़क पर लगा दिया गया है । इस बीच अखिलेश यादव के घर के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है । बघेल और रंधावा को लखनऊ न आने देने के निर्देश उत्तर प्रदेश के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट को पत्र लिख कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को लखनऊ में लैंड न करने देने के लिए कहा है । आपको बता दें कि बघेल और रंधावा ने ऐलान किया है कि वो आज लखीमपुर खीरी जाएंगे , जहां हिंसक घटना में 8 लोगों की मौत हुई है । मायावती बोलीं- सतीश चंद मिश्र को किया गया नजरबंद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा , " बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके । यह अति दुःखद व निन्दनीय । यूपी के दुःखद खीरी काण्ड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जाँच व पीड़ितों के साथ न्याय तथा दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है । इसलिए इस घटना की , जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है , न्यायिक जाँच जरूरी , बीएसपी की माँग । " किसानों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोका , हिरासत में लिया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल हुई घटना के बाद तनाव है । प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा रखी है , वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है । प्रशासन की मनाही के बावजूद लखीमपुर खीरी जाने के निकलीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाते वक्त हरगांव से हिरासत में लिया गया । लखनऊ से निकलने के बाद प्रियंका गांधी लगतार यूपी पुलिस को चकमा दे रहीं थीं । कई जगहों पर प्रियंका के काफिले को रोका गया लेकिन हर बार वो पुलिस बैरिकेडिंग को चकमा देकर निकल गईं लेकिन आखिरकार हरगांव में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया । इस दौरान प्रियंका गांधी की यूपी पुलिस की महिला जवान के साथ काफी बहस हुई । प्रियंका को हिरासत में लिए जाने बाद सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे से पहले हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है । लखनऊ , पुलिस आयुक्तालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त ( कानून व्यवस्था ) पीयूष मोर्डिया के हस्ताक्षर से रविवार देर रात जारी आदेश में कहा गया , " आज लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के मद्देनजर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 ( निषेधाज्ञा ) लागू कर दी गई है ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें