गाज़ीपुर। बहरियाबाद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसे बजरिए मुखबिर सूचना मिली कि पास्को ऐक्ट का आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। तत्काल उ0 नि0 दयाराम गौतम मय हमराह का0 अंकित कुशवाहा जो कि बहरियाबाद पिकेट पर मौजूद थे, पानी टंकी पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा। मुखबिर खास आकर सूचना किया कि आपके मुकदमे का मुल्जिम पानी की टंकी तिराहे पर कहीं भागने के फिराक में किसी वाहन का इंतज़ार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। उ0नि0 दयाराम मय हमराह के मौके से प्रस्थान कर पानी की टंकी से 50 मीटर पहले पहुँचे तभी मुखबिर ने पानी की टंकी तिराहे पर खड़ा टी शर्ट,नीला जीन्स पैंट पहने व्यक्ति की ओर ईशारा करके हट बढ़ गया। तत्पश्चात पुलिस वाले धीरे धीरे आगे बढ़े कि पुलिस वालों को अपनी ओर आता देखकर भागना चाहा कि हमराही कर्मचारी की मदद से मौक़े पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम श्रवण राम पुत्र सभाजीत राम निवासी ग्राम तिसड़ा थाना बहरियाबाद,गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया। भागने का कारण बताया कि लड़की भगाने का थाना में मुकदमा दर्ज है। पकड़े जाने की डर से भागना चाह रहे थे कि आप लोगों द्वारा समय करीब 08.50 बजे पकड़ लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि अगस्त माह में मामला दर्ज हुआ था। लड़की को रिकवर कर लिया गया था, आज अभियुक्त को और कोर्ट पाक्सो एक्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें