जौनपुर । जौनपुर। अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम नोडल अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-114/21 धारा-67(B) आई0टी0 एक्ट व 13/14 पाक्सो एक्ट, व 292 भादवि में वांछित अभियुक्त जो पीड़िता के इंस्ट्राग्राम व व्हाट्सअप पर इन्टरनेट नम्बर से अपनी पहचान को छिपाते हुए अश्लील मैसेज करता था, तथा अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के हेतु भिन्न भिन्न ऐप का प्रयोग करता था व इंस्ट्राग्राम की नयी नयी फेक आईडी विभिन्न नाम से बना कर मैसेज करता था।
ऐप आदि के प्रयोग के कारण उक्त साइबर अपराधी को ट्रैस करने में समय लगा जिससे काफी समय से पुलिस से बचता आ रहा। साइबर सेल के अथक प्रयास के बाद थाना सिंगरामऊ की मदद से अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी से इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
#नाम पता अभियुक्त-
1.शैलेश शाक्य उर्फ अनुराग पुत्र कमलेश कुमार बौद्ध निवासी 123 बरौली थाना बदलापुर जौनपुर।
#बरामदगी का विवरण-
01 VIVO 1951 MOBILE मय सिमकार्ड ।
#पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-114/2021 धारा-67 बी0 आईटी एक्ट, 13/14 पाक्सो एक्ट व 292 भादवि थाना महराजगंज जौनपुर।
#गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.श्री रामायण यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
2.श्री शाहिद अली, प्रभारी साइबर सेल जनपद जौनपुर।
3.व0उ0नि0 सुधीर मिश्र थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
4.का0 ओ0पी0 जायसवाल साइबर सेल जौनपुर।
5. का0 संजय यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
6. का0सोमेश्वर सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
7. महिला का0 पूजा मिश्रा थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें