आजमगढ़ । जनपद के लालगंज क्षेत्र में पैसा गबन का मामला प्रकाश में आया है।
सिद्धिविनायक फिलिंग स्टेशन चेवार पूरब थाना देवगांव तहसील लालगंज आजमगढ़ वर्तमान पता उपरोक्त व स्थायी पता ग्राम बदलापुर सिद्धिविनायक फिलिंग स्टेशन सन् 2011 से आराजी संख्या 200 स्थित ग्राम पेट्रोल पम्प लगभग 35x45 खुर्द का मैनेजर हूँ । जिसके प्रोपराइटर एस . के . सिंह पुत्र स्वा ० हरिशंकर ि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर है । उपरोक्त चेवार पूरब में स्थापित है । उक्त पोस्टल व सगे मामा के मीटर में स्थित है । शेष रकबा खाली जमीन है । उक्त पेट्रोल पम्प का उसके स्थापना के समय से ही कमल प्रकाश सिंह पुत्र स्वा ) दलपत सिंह निवासी सुरुवार पट्टी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो प्रोपराईटर एस . के . सिंह के लड़के है और महराजगंज फिलिंग स्टेशन आजमगढ़ थाना महराजगंज कोतवाली जनपद आजमगढ़ के प्रोपराइटर भी है व सिद्धिविनायक फिलिंग स्टेशन चेवार पूरब का प्रबन्धन शुरु से सितम्बर 2020 तक देखते थे । होने के कारण उन पर पूर्ण विश्वास रखते थे । इस कारण पेट्रोल पम्प के प्रबन्धन में कोई हस्तक्षेप नहीं करते थे और कमल एस . के. सिंह कमल प्रकाश सिंह के ममेरे भाई प्रकाश द्वारा बतायी गई बातो पर विश्वास करके ब्लैंक चेको पर हस्ताक्षर बनाकर तेल मंगाने व पम्प सम्बन्धित अन्य कार्यो हेतु देते थे । कभी कभी पम्प के हिसाब किताब के बारे में पूछने पर मेन्टेनेन्स खर्च व अन्य बाते बताकर घाटे की बात बता दिये करते थे । जबकि इन्कम टैक्स रिटर्न श्री एस . के . सिंह द्वारा ही अपने खाते से जमा किया जाता रहा । उक्त पेट्रोल पम्प की अनुमानित लाभ कहीं उनके द्वारा बतायी गयी धनराशि के कई गुना ज्यादा थी । जिसे कमल प्रकाश द्वारा हड़प कर लिया गया । सिद्धिविनायक फिलिंग स्टेशन स्थित आराजी संख्या 200 में 0.182 हे ० जमीन एन.एच.आई. के द्वारा 2013 में अर्जित की गई । जिसकी कोई सूचना कमल प्रकाश सिंह अथवा एस.एल.ओ. आफिस आजमगढ़ द्वारा श्री एस . के . सिंह को नहीं दी गई । उक्त भूमि श्री एस . के . सिंह के नाम से राजस्व अभिलेखों में आज भी अंकित है । कमल प्रकाश सिंह द्वारा एस.एल.ओ. कार्यालय से श्री एस . के . सिंह का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नोटिस प्राप्त किया गया तथा उनका फर्जी हलफनामा व अन्य कागजातो पर एस.के. सिंह के स्थान पर उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जी , कूटरचित प्रपत्र तैयार कर मुआवजा की धनराशि बजाय एस.के. सिंह के खाते में भेजने के उनके फर्म सिविविनायक फिलिंग स्टेशन के खाते में एस.एल.ओ. आफिस से फर्जी ढंग से आर . टी . जी.एस. के जरिये मंगाया और श्री एस . के . सिंह के फर्म के खाते से उनके दिये गये हस्ताक्षरित चेको के माध्यम से अपने खाते में अलग अलग तारीखों में ट्रान्सफर कर लिया । उक्त सभी बात की जानकारी श्री एस . के . सिंह को नहीं हुई । जानकारी होने पर एस.के सिंह के द्वारा पूछने पर कमल प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि मुआवजे के बाबत मैने मुकदमा दाखिल किया है जिसमें मात्र 16 लाख मिला है जिसे मै आपको भेज दे रहा हूँ । उक्त जानकारी होने पर श्री एस . के . सिंह के निर्देश पर मैने सितम्बर मुआवजा बना है । जिसे कमल प्रकाश सिंह द्वारा छल एक कपट पूर्वक व बेईमानी से हडप करने की नियत से 2020 में एस.एल.ओ. आफिस से पता किया तो ज्ञात हुआ कि श्री एस . के . सिंह के नाम से 01 करोड़ 44 लाख अपने .फर्जी ढंग से ट्रान्सफर कर लिया गया है । इस प्रकार उपरोक्त कमल प्रकाश सिंह द्वारा एस . एल . ओ . आफिस में कूटरचित प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी कर उक्त मुल्यवान सम्पत्ति को छल के प्रयोजन से कूटरचना कर प्रस्तुत कर कुल एक करोड चौवालीस लाख रूपये गबन किया है।
पुलिस आज आरोपी के घर जाकर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा कर दिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा की पुलिस उक्त व्यक्ति पर कब तक कार्रवाई करती है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें