जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय सरोज के अध्यक्षता में हुआ, तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फुलवरिया मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार लगातार देश को नई ऊचाइंयों पर ले जाने का काम कर रही है, कोविड महामारी के दौरान सरकार ने जिस तरह से हर व्यक्ति का ध्यान रखा है वह सराहनीय है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मुद्दे पर हम काम कर रहे हैं। अनुसूचित जाति का हित भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है, अन्य दल केवल गुमराह करने का काम करते हैं, सरकार सभी को सशक्त और मजबूत बनाने का काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि अशोक सोनकर ने कहा कि बीजपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर बूथ स्तर और मोहल्ला स्तर तक पहुंचने की जरुरत है, ताकि राज्य के अनुसूचित समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोर्चा का पहुंच हो सके, तभी अनुसूचित समाज के लोगों के में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से बदलाव लाया जा सकेगा। विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जो कार्यकर्ता आज सामने बैठे हैं वही कल मंच पर बैठेंगे, अनुसूचित जाति के लोग जाग चुके हैं। वह मजबूती से भाजपा के साथ हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति अजय सरोज ने कहा कि भाजपा ने सबका सम्मान सबका विकास को ही आधार बनाकर काम किया, विपक्षी दल अब तक अनुसूचित जाति को देश की मूल धारा से हटाने का काम करते रहे, जबकि उनका सही सम्मान भाजपा सरकार में किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय ने किया। उक्त अवसर पर संजय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय पासवान, प्रदेश शोध प्रमुख अभिषेक, नन्दलाल सरोज, रावत जिला उपाध्यक्ष मोन्टीराज, मिथिलेश सरोज, निखिल सोनकर जिला पदाधिकारी गण एव मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें