अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर ठेकेदार की हत्या, सनसनी

अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर ठेकेदार की हत्या, सनसनी

जौनपुर । बक्सा थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर  निकले अखिलेश यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बक्शा थाना क्षेत्र के मई बरपुर निवासी पीडब्लूडी ठेकेदार अखिलेश यादव की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे टहलने के लिए निकले अखिलेश यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

गोली लगने से मौके पर ही अखिलेश यादव ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज कर घटना की सुरागकशी और जांच में जुटे है। गौरतलब है कि आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम आज सवन्सा गाँव में लगा हुआ है।भारी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल से बमुश्किल आठ किलोमीटर की दूरी पर अलसुबह हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह टहल रहे अखिलेश यादव से बदमाशों ने पूछा कि आप अखिलेश यादव है। उनके हाँ कहते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस हर पहलु पर गंभीरता पूर्वक जांच में जुटी हुई हैं।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने