जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में बुधवार को सुबह एक बगीचे में चोरी किए गए सामान के साथ नेवढ़िया थानाध्यक्ष कमलेश कुमार की टीम चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि एक शातिर चोर भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 4.15 बजे रसूलहा गांव के बगीचे में चोरी के सामान का बंटवारा करते वक्त पुलिस आ धमकी। वहाँ चार बदमाश थे, जिसमें 3 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रवि सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह, नवीन कुमार गौड़ पुत्र गिरीश चंद्र गौड़ तथा सौरभ सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी नवापुर नेवढ़िया बताया। फरार बदमाश का नाम सत्यप्रकाश सिंह उर्फ गोलू है। चारों लोग नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नवापुर गांव के निवासी थे। इनके पास से एक लोहे की रॉड, एक पेचकस, एक पिलास, एक चाबी का गुच्छा, एक अदद चाकू तथा 3 अदद चोरी किया हुआ स्पीकर साउंड बॉक्स वीडियोकॉन, एक सीलिंग फैन तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नेवढ़िया कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार यादव, कमलेश यादव, आशुतोष, सुरेश सिंह, महेश सिंह तथा अरुणेश राय शामिल थे।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें