एयर इंडिया के नए मालिक बने टाटा ग्रुप, रतन टाटा ने कहा एयर इंडिया का फिर से स्वागत है

एयर इंडिया के नए मालिक बने टाटा ग्रुप, रतन टाटा ने कहा एयर इंडिया का फिर से स्वागत है

लखनऊ। एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कर्ज में जूझ रही एयर इंडिया को बेचने की सरकार की कोशिश आखिरकार कामयाब हो गई. इस एयरलाइन कंपनी को सालों बाद फाइनली नया मालिक मिल ही गया.

सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली के विजेता का ऐलान कर दिया. एअर इंडिया की कमान अब टाटा ग्रुप ही संभालेगी. टाटा ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ की बोली लगाई. इसी के साथ सबसे बड़ी बोली लगाकर टाटा ग्रुप एक बार फिर एयर इंडिया का कमान अपने हाथों ले लिया.
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी दीपम ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है। DIPM के सेक्रेटरी तुहीन कांत ने कहा कि Air India के लिए टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. Air India का 15300 करोड़ रुपए का कर्ज टाटा चुकाएगी. एयर इंडिया पर 31 अगस्त तक 61,560 करोड़ रुपए का कर्ज था. इसमें 15300  करोड़ रुपए टाटा संस चुकाएगी जबकि बाकी के 46,262 करोड़ रुपए AIAHL भरेगी।
दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय बोलते हुए कहा कि एअर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मैकेनिज्म (AISAM) पैनल ने एयर इंडिया की फाइनेंशियल बोली पर फैसला लिया है. इस पैनल में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई महत्वपूर्ण मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. कई बार बोली के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फाइनली सितंबर में दो बिडर के नाम फाइनल हुए. एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा. उन पर इसका असर नहीं होगा। खबर साभार।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने