नोनहरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नोनहरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी का०बाद के मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष नोनहरा संजय मिश्रा मय हमराह हे०का० विनोद यादव, का0 अमर सिंह, का० दिनेश यादव, का0 आदर्श यादव द्वारा मु०अ०सं० 218/21 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र कैलाश यादव नि०ग्राम पक्काइनार शक्कपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को एसओ मय हमराहियान व आरोपी अभिषेक यादव को साथ लेकर बउम्मीद बरामदगी आलाकत्ल व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपडे की बरामदगी में घटनास्थल से प्रस्थान किया। आरोपी अभिषेक यादव द्वारा पूछताछ के दौरान आलाकत्ल चाकू व घटना के समय पहने गये कपड़ों के छिपाये हुए स्थान पर पहुचा । जहाँ आरोपी अभिषेक यादव ने वहद ग्राम जल्लापुर के रेलवे ट्रैक के बगल में स्थित देवचन्द्र राम की अर्ध निर्मित बाउड्री के अन्दर शीशम के पेड़ के नीचे झाड़ से हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू निकालकर बरामद कराया तथा अभियुक्त को उसके किये गये अपराध का बोध कराते हुए समय 15.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। । तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा मे जेल भेजा जा रहा है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने