गाजीपुर । सैदपुर तहसील अंतर्गत नायकड़ीह कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 7 स्कूल के बच्चों ने सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं संचार कौशल को बेहतर बनाने का है।
डॉ राकेश कुमार सिंह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महामंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि गाजीपुर की मिट्टी में ही खेल कर ललित उपाध्याय ओलंपिक में रजत पदक जीतकर गाजीपुर का ही नहीं बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाया। इसी मिट्टी से उदयवीर यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। श्री सिंह ने कहा कि खेलना तो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है ही साथ ही साथ आज उसका महत्व आपके और आपके परिवार को प्रसिद्धि भी दिला सकता है।
इस दौरान प्रथमिक विद्यालय मठकौडिया, नायकडीह, भुजहुआ, सोनियापार, कुढ़ालंवी, भुवरपुर स्कूल के बच्चे शामिल रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें