तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर अधेड़ ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर अधेड़ ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत

गाजीपुर।  थाना क्षेत्र की अलायचक गांव के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार के धक्के से एक अधेड़ ग्रामीण महिला की मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद ही परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। जिसके बाद तेज रफ्तार अज्ञात कार व चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

अलायचक गांव निवासी विधवा रमावती 55 पत्नी स्वर्गीय रामजी  बुधवार की सुबह 9 बजे प्रतिदिन की भातिं गांव के पास से गुजरने वाली गोरखपुर वाराणसी फोर लेन हाइवे को पार कर, ईंधन के लिए सुखी लकड़ियां लेने जा रही थी। तभी जनपद मुख्यालय की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार रमावती को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई । जिससे गंभीर रुप से घायल रमावती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिर भी परिजनों द्वारा महिला को पुलिस के सहयोग से नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के बड़े पुत्र अनिल कुमार की सूचना पर स्थानीय थाने में मामला पंजीकृत कर लिया है और मामले में छानबीन शुरू कर दिया है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने