जौनपुर पुलिस ने आठ वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस ने आठ वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर । जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 08 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है।

1.थाना बदलापुर
सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, मु0अ0सं0 304/21 धारा 295ए भादवि व 67 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त डा0 शिवकुमार भारती उर्फ डा0 शिव सिद्धार्थ उर्फ डा0 शिव भारती पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी ग्राम कल्याणपुर बरजी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर  को थाना बदलापुर क्षेत्र अंतगर्त श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन से आज दिनांक 10.10.21 को  गिरफ्तार किया गया।
#घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त डा0 शिवकुमार भारती उपरोक्त द्वारा अपने मोबाइल से सोशल मिडिया व्हाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के ऊपर आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी कर वायरल किया गया, जिससे हिन्दू समाज के लोगो मे काफी नाराजगी प्रकट की गयी, व इसके संबंध मे थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर दिनांक 08.10.21 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बदलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 10.10.21 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।

2.थाना केराकत-
1. थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 303/21 धारा 366/368/376/120बी भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्ता 1- मंजू देवी पत्नी कमलेश कुमार नि0 डेहरी थाना केराकत जौनपुर 2- मनीषा पत्नी नीरज कुमार नि0 अगहेता थाना देवगाव आजमगढं हाल पता डेहरी थाना केराकत जौनपुर को आज दिनांक 10.10.21 की सुबह ग्राम डेहरी से महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया  ।
2. थाना केराकत मु0अ0सं0 270/21 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सतीश चन्द्र पुत्र प्रेमचन्द नि0 ग्राम डेहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर को आज दिनांक 10.10.2021 की सुबह सर्की चौराहा के पास से गिरफ्तार कर किया गया  ।
3.थाना खेतासराय
1. मु0अ0सं0 150/2021 धारा 379 आईपीसी के वांछित अभि0 आदिल पुत्र उजागिर निवासी जोगियाना कस्बा खेतासराय थाना खेतासराय को आज दिनांक-10.10.21 की सुबह पिकेट कस्बा खेतासराय से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभि0 द्वारा दिनांक 9.10.2021 को थाना क्षेत्र के वार्ड नं0 10 कोहरौटी थाना खेतासराय से मोबाइल चोरी किया गया था। चोरी की मोबाइल बरामद किया गया ।
4.थाना सिकरारा
1. मु0अ0सं0 153/21 धारा 498ए,304बी, व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना सिकरारा से सम्बन्धित वाछित तीन अभियुक्त 1. रुपचन्द्र पुत्र स्व0 फेरई 2. साजन पुत्र रुपचन्द्र 3. असर्फी पत्नी रुपचन्द्र निवासीगण रीठी थाना सिकरारा जौनपुर को आज दिनांक -10.10.2021 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने