गाजीपुर । सैदपुर मे आज आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत विष्णु चंदृ वैश्य नोडल/अपर जिला जज शामिल हुए एवं उन्होनेबतायाकि कैसे बातचीत करके लोगों के समस्या का निस्तारण किया जा सकता है।
इस दौरान कामायनी दुबे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग़ाज़ीपुर,विनायक सोनवरसी एडिशनल जज,नीलम उपाध्याय तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति, रामप्रवेश मिश्र संस्थापक पं भोलानाथ मिश्र बालगृह बाल बडागाव सैदपुर,पी एल वी रणजीत कुशवाहा,चंदन यादव,कंचन मौर्या व क्षेत्रीय लेखपाल सहित समस्त लोग उपस्थित रहे।उक्त क्रम मे नोडल/अपर जिला जज द्वारा बाल गृह के संस्थापक व बाल गृह मे उपस्थित बच्चो से बातचीत कर उनकी समस्याओ को निस्तारण हेतू कहा गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें