जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 श्री संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.10.2021 को थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 राहुल राय पुत्र सतीश राय नि0 मोहल्ला C 21/90 KHA-1AS-G1 महामण्डल नगर लहुराबीर थाना चेतगंज जनपद वाराणसी को एक चोरी की मोबाइल कम्पनी मोटो AGE20 FUSION बरंग काला व घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेट UP65 DS 7032 के साथ खुज्जी मोङ से समय करीब सुबह 01.20 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
#गिरफ्तार अभियुक्त
1.राहुल राय पुत्र सतीश राय नि0 मोहल्ला C 21/90 KHA-1AS-G1 महामण्डल नगर लहुराबीर थाना चेतगंज जनपद वाराणसी।
#बरामदगी-
1.एक मो0 बरंग काला मोटो AGE20 FUSION
2.घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेट UP65 DS 7032
#आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 224/21 धारा 379/411 भादवि
#गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य
1- एसओ श्री संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जनपद जौनपुर
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी-बजरंग नगर, थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
3- हे0का0 विनोद कुमार चतुर्वेदी, थाना चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
4- का0 संदीप यादव, थाना चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें