गाज़ीपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह गाजीपुर डॉ• कल्पना द्वारा बताया गया कि 8 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जी द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी मे एक बैठक आहूत किया गया था । जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता श्री हेमन्त राव व जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के साथ मैं भी उपस्थित थी । और हम लोगों के अलावा मंडल के समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी व डॉयट प्राचार्य मौजूद भी रहे । 8 अक्टूबर को बीआरसी मरदह के प्रांगण में कम्पोजिट विद्यालय में जो घटना घटी है , इसमे बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है, उसका सिर्फ एक कारण है, कि मरदह ब्लाक में कुछ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिले अध्यापकों को मेरे द्वारा दंडित किया गया था । इसलिए मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से घृणित कार्य किया जा रहा है, उस घटना की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए , और जो भी दोषी हो उस पर विभागीय कार्यवाही किया जाना चाहिए । वहीं दूसरी ओर मीडिया की टीम जब जघन्य अपराधी ड्राइवर के घर पहुंची , तो उसके माता और उसकी पत्नी से बात करने पर उन्होंने मीडिया के सामने बताया कि मलिकनाथपुर के राजेश भारती (सहायक अध्यापक) की गाड़ी का ड्राइवरी का काम करते हैं। जब मीडिया की टीम ने
मालिकनाथपुर पहुंची , सहायक अध्यापक राजेश भारती के घर उनसे पूछा गया , कि जो जघन्य अपराधी ड्राइवर है , उसके माता और उसकी पत्नी पूनम द्वारा कहना है कि हमारे बेटा और हमारे पति मलिकनाथपुर के राजेश भारती सहायक अध्यापक के घर ड्राइवरी का काम करते हैं । उसी बात पर राजेश भारती (सहायक अध्यापक) ने आग बबूला हो गए और उनके साथ उनके छोटे भाई भी बृजेश कुमार जो अध्यापक हैं , वो भी आग बबूला हो गए । उन्होंने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करते हुए , बाइट देने से साफ इंकार कर दिया । उन दोनों भाइयों ने कड़े शब्दों में पुलिस प्रशासन को निशाना बनाते हुए , कहा कि जो अपराधी को गांव वालों ने थाने में ले जाकर सुपुर्द किया । उसको पुलिस प्रशासन ने कट्टा दिखाते हुए , चालान किया है । उन दोनों भाइयों ने ए भी चैलेंज किया कि पुलिस प्रशासन इतना क्यों झूठ दिखाती है । और मीडिया को भी चैलेंज किया कि आप लोगों में हिम्मत है तो पुलिस प्रशासन की बातों को सच्चाई दिखाएं। इन दोनों भाइयों में इंसानियत नाम की कोई चीज मौजूद नहीं है । यहां तक की यह दोनों भाइयों गाली गलौज पर आमादा हो गए । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें