आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल प्रवेक्षण मे प्र0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मो0 आसिफ उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह का0 विश्वनाथ निषाद, का0 उत्तम प्रताप सिंह,का0 कमलेश मौर्या, म0का0 दिव्यांशी द्वारा वांछित अभियुक्तो की दबिस व NBW के वांछित अभियुक्तो की तलाश हेतु देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर होकर मा0न्या0 A.S.J. F.T.C. आजमगढ द्वारा निर्गत NBW ST.NO. 217/17 मु0अ0सं0 506/11 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/5/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभि0 भानू विश्वकर्मा पुत्र भोलानाथ विश्वकर्मा सा0 जाफरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ की गिरफ्तारी हेतू घर पर दविश दी गयी तो पर मौजूद पाया गया मा0न्या0 A.S.J. F.T.C.2 आजमगढ़ द्वारा निर्गत NBW ST.NO. 217/17 मु0अ0सं0 506/11 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/5/25 आर्म्स एक्ट दिखाकर समय करीब 7.20 बजे सुबह गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
#आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 506/11 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 42/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनगर आजमगढ़
#गिरफ्तार अभियुक्त
भानू विश्वकर्मा पुत्र भोलानाथ विश्वकर्मा सा0 जाफरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 मो0 आसिफ
3. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें