तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर। भांवरकोल थाना इलाके में नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए उसमे आग लग गई और सवार तीन युवको में 2 कई मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

       दरअसल भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने  एक्सप्रेस वे पर फार्च्यूनर एवं बाइक की हुई टक्कर में फखनपुरा गांव निवासी गोलू पुत्र अनीश 19 बर्ष एवं उसका सगा भाई दानिश 18 की मौके मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार तीसरा  सद्दाम पुत्र नसीम को इलाज के लिए सीएससी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। जबकि फार्चूनर सवार जो लखनऊ से भांवरकोल आ रहे थे। घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
      प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार फार्चूनर का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।तथा बाईक में आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त फार्चूनर को थाने लेकर चली आई है।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने