दीपक भारती
आजमगढ । (लालगंज ) लेखपाल साहब ने यूपी को हिला कर रख दिया रिश्वत लेते हुए वीडियो हुई वायरल गरीब आदमी को नहीं छोड़ रहे हैं लेखपाल साहब बताया रहा है आवास बनवाने के लिए यह सिस्टम पूरा करना पड़ा लेखपाल साहब को अभी कहा कि इतने में काम नहीं होगा अभी शाम को मिलिए अभी हमें जरूरत और है बताइए कैसे चलेगा देश ऐसे रहेंगे लेखपाल साहब वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि घूस लेते हुए कोई पकड़ा जाए चाहे कोई भी लेबल का अधिकारी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
जिला अधिकारी आजमगढ़ जांच करके लेखपाल साहब को तुरंत निलंबित कर दिया गया है कार्रवाई में जुटी पुलिस लेखपाल साहब का वीडियो हुआ वायरल होगी कार्रवाई।
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें