विश्व जन सेवा समिति के संस्थापक सूबेदार मौर्य ने कैबिनेट मंत्री से किया शिष्टाचार भेंट

विश्व जन सेवा समिति के संस्थापक सूबेदार मौर्य ने कैबिनेट मंत्री से किया शिष्टाचार भेंट

लखनऊ ।  कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य जी से विश्व जन सेवा समिति रक्षक समाजसेवी संस्थापक एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सूबेदार मौर्य एवं समस्त पदाधिकारी तथा सदस्यों के साथ उनके लखनऊ सरकारी  14 कालिदास निवास पर मिलकर शिष्टाचार मुलाकात किया गया।

सप्रेम भेंट के रूप में विश्व बजरंग सेवा समिति गौरक्षक समाजसेवी फोटो एवं भगवा कलर का गमछा उनको भेंट किया गया और उन्हें श्रम का कार्य करने वाले सभी बेरोजगार नवयुवक एवं महिलाएं जो आज लॉकडाउन के कारण समस्याओं से परेशान है  परिवार के अंदर अपने बच्चे का पालन पोषण करने में असमर्थ है उनके विषय में विश्व बजरंग सेवा समिति गौ रक्षक  समाजसेवी के लेटर पैड पर प्रधानमंत्री योजना एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को हर जिले में लाकर के लघु उद्योग सीमांत उद्योग तथा महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक का एवं पुरुषों के लिए  उद्योग जनपद के अंदर राज्य सरकार के खाली जमीन पर मशीन एवं उसकी अलग-अलग डाइयां उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया गौशाला के अंदर जो गोबर निकलता है उससे  2 :इंच से लेकर के 2 फुट मोटी गोबर की लकड़ी का मशीन एवं डाई उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है जिससे कि प्रदूषण हीन सभी जिला होंगे जो भी गोबर की लकड़ी निकलेंगे उसको जलाने के काम में लिया जाएगा आज जो हरा भरा पेड़ कट रहे ह और उसका हरा पेड़ काटना भी बंद हो जाएगां उसके स्थान पर गोबर की लकड़ी का प्रयोग स्मशानभूमी ने भी होगा और जलाने के काम में में भी आएगा गोबर से दीपक एवं गमला भी तैयार होगा तथा गोमूत्र को इकट्ठा करके  उसको  दवा के प्रयोग में उसको लिया जाएगा और इसमें जितने भी बेरोजगार लोगों का जीवकापार्जन अच्छी तरह से हो सकता है मंत्री जी ने इन सब बातों पर अच्छी तरह से ध्यान देते हुए इसको कैबिनेट में रखकर कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिए विश्व बजरंग सेवा समिति गौरक्षक समाजसेवी जो समाज के लिए कार्य किया जा रहा है उसका पूर्ण रूप से सहयोग देने का सहमति जताई उन्होंने बोले की समाज के लिए कोई भी कार्य के लिए हमारा जरूरत पड़ेगा उसके लिए  हमेशा तैयार हूं विश्व बजरंग सेवा समिति गौ रक्षक समाजसेवी संस्थापक एवं अध्यक्ष उनके जन्मदिन से लेकर अब तक आठवां मुलाकात था साथ में विजय कुमार सिंह मौर्य ,भारत प्रकाश सिंह मौर्य, डीपी सैनी कुंदन पटेल, राजेश कुमार, अनूप कुमार, सत्येंद्र जी, सैनी रामअचल प्रजापति, विनोद कुमार सोनकर आजमगढ़, अतरौली से बृजेश कुमार मौर्य ,अर्पित कुमार मौर्य, अशोक वर्मा ,रामजीत गौतम, सुरेश गौतम, अशोक कुशवाहा, सीतापुर से महेश राही ,राजू राही , इत्यादि लोग मौजूद रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने