केंद्र सरकार ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

केंद्र सरकार ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

नई दिल्ली । देश में अब जल्द ही बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला की 3 खुराक वाली वैक्सीन जाइकोव-डी की 1 करोड़ डोज खरीदने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही यह वैक्सीन राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगी. शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी.

एक आधिकारिक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्र जायडस कैडिला को जाइकोव-डी टीके की 1 करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दे चुका है, जिसकी कीमत कर को छोड़कर करीब 358 रुपये है. इस कीमत में 93 रुपये की लागत वाले जेट एप्लीकेटर का खर्च भी शामिल है. इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी. खबर साभार।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने