गोरखपुर : घर पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, 4 पर केस दर्ज

गोरखपुर : घर पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, 4 पर केस दर्ज

गोरखपुर ।  यूपी के गोरखपुर में कथित रूप से पाकिस्तान का झंडा लगाने को लेकर बवाल हो गया। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने विशेष समुदाय के घर पहुंचकर पत्थरबाजी की। इस दौरान एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हंगामे की सूचना पर मौके पर चौरीचौरा और झगहां थाने की पुलिस फोर्स पहुंची और हालात पर काबू पाया। 

वहीं, आरोपितों के परिजनों का कहना है कि झंडा धार्मिक था। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।  


ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक चौरीचौरा क्षेत्र के मुंडेरा बाजार कस्बे के वार्ड नंबर 10 निवासी तालिब ने अपने मकान के छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया था। किसी ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

वायरल फोटो देखकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता अमित वर्मा, आरएसएस के वीरेंद्र सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहुंच गए। आसपास के लोग भी जुट गए। सबने नारेबाजी कर दी। साथ ही पथराव करके एक वाहन का शीशा तोड़ दिया। उग्र भीड़ को देखते हुए तालिब ने घर के छत से झंडा उतार लिया।

मामले की सूचना पाकर इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह मौके पहुंचे और तालिब से पूछताछ की। इसी बीच उग्र लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। पाकिस्तान व मकान मालिक के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। इसके बाद एसपी नार्थ मनोज अवस्थी झंगहा व पिपराइच पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। चौरीचौरा पुलिस पहले से ही मौजूद थी। एसपी नार्थ ने समझा-बुझाकर भीड़ को शांत किया। इस बीच तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मामले में ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने चौरीचौरा थाने में तहरीर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक निराला नगर निवासी तालिब ने अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। यह जघन्य अपराध है। कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

 

आरोपियों के परिजनों ने धार्मिक झंडा बताया

बवाल और हंगामे के बाद आरोपियों के परिजन सामने आए। उनका कहना था कि जिस झंडे को पाकिस्तान का बताया जा रहा है, वह धार्मिक है। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। बवाल के बाद झंडा छत से उतार लिया गया था। इसके बावजूद एक गाड़ी का शीशा तोड़ा गया।   

 

एसएसपी गोरखपुर डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पाकिस्तान का झंडा फहराने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस की जांच-पड़ताल में पांच अलग-अलग तरह के झंडे बरामद किए गए हैं। झंडे कब्जे में लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। खबर साभार।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने