डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, पूर्व सीएम को अखिलेश अली जिन्ना कहा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, पूर्व सीएम को अखिलेश अली जिन्ना कहा

लखनऊ ।  डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाजन के समय करोड़ों लोगों का बलिदान हुआ था और अखिलेश यादव देश के बलिदानियों का अपमान किया है।
भारत रत्म लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया- केशव
एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद एक ने देश को जोड़ा एक ने देश को तोड़ा-केशव
मो. अली जिन्ना और सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ही स्कूल में बढ़ थे- केशव
ये समाजवादी पार्टी नहीं नामाजवादी पार्टी है- केशव  प्रसाद मौर्य
अखिलेश यादव ने जिन्ना को का नायक थे आजादी के लिए संघर्ष किया-
अखिलेश यादव ने मो. अली जिन्ना की तुलना गांधी और नेहरू से की – केशव
# इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया,जिन्ना से पटेल की तुलना शर्मनाक- सीएम योगी।
अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए – सीएम
अखिलेश यादव की सोच विभाजनकारी है- सीएम
ऐसा बयान तालिबानी मानसिकता वाला – सीएम
अखिलेश ने जिन्ना को आजादी का नायक बताया था, महात्मा गांधी, पटेल के साथ जिन्ना को नायक बताया था, सीएम योगी ने ऐसे बयान को शर्मनाक बताया है, अखिलेश ने कहा था कि जिन्ना का आजादी में योगदान।अखिलेश ने गांधी-पटेल से की थी जिन्ना की तुलना, गांधी-पटेल और जिन्ना को एक विचारधारा का बताया था।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने