अमुवारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अमुवारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर । सैदपुर तहसील अंतर्गत अमुवारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में न्याय पंचायत सौना प्रथम, न्याय पंचायत उचौरी द्वितीय वही बालिका वर्ग में न्याय पंचायत खानपुर प्रथम, न्याय पंचायत उचौरी द्वितीय रहे।
लंबी दौड़ 50 मीटर में एनपीआरसी सौंना प्रथम, एनपीआरसी मुडियार द्वितीय रहे वही बालिका वर्ग में एनपीआरसी सौना प्रथम, एनपीआरसी मौधा द्वितीय रहे।
लंबी दौड़ 100 मीटर में एनपीआरसी सौंना प्रथम, नसीरपुर द्वितीय रहे  वही बालिका वर्ग में मौधा प्रथम, नसीरपुर  द्वितीय रहे। लंबी दौड़ 200 मीटर में पी.एस ताजपुर (मोलना) प्रथम, पी.एस चिलौनाकला द्वितीय वही बालिका वर्ग में चिलौनाकला प्रथम उचौरी द्वितीय रहे।
लंबी कूद में पीएस तेतारपुर प्रथम, पीएस बेलहटी द्वितीय बालिका वर्ग में पीएस लौलहा प्रथम, पीएस गौरवा द्वितीय रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान, सुरेंद्र कुमार सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, राधेश्याम सिंह यादव जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन नोडल अधिकारी अभिषेक द्वारा किया गया।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने