मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अमेरिका से मदद मांगी है. जांच एजेंसी अमेरिका कंपनियों से सिंह के इमेल और सोशल मीडिया खातों की डिलीट की हुई जानकारी हासिल करने में सहयोग मांगा है. मामले की हर एंगल से जांच कर रही एजेंसी पिछले रिकॉर्ड भी खंगालना चाहती है, ताकि आत्महत्या से जुड़े किसी पुराने कनेक्शन का पता लगाया जा सके.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने गूगल और फेसबुक से यह जानकारी MLAT यानि म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी के तहत मांगी है. इसमें डिलीट की हुई चैट्स, ईमेल या एक्टर की तरफ से की गई पोस्ट शामिल हैं. MLAT के जरिए दोनों देश घरेलू जांच में जानकारी हासिल कर सकते हैं. MLAT के तहत भारत में जानकारी साझा करने का अधिकारी गृहमंत्रालय के पास है. जबकि, अमेरिका में यह काम एटॉर्नी जनरल के दफ्तर से होता है.
रिपोर्ट में एक अधिकारी के मुताबिक, हम केस को अंतिम रूप देने से पहले कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम जानना चाहते हैं कि क्या ऐसी कोई खास डिलीट की हुई चैट्स या पोस्ट थी जो मामले में मददगार हो सकती हैं. जांच एजेंसी ने बीते साल ही बयान के जरिए बताया था कि वह मामले की जांच हर एंगल से कर रही है. इनमें रिया चक्रवर्ती पर लगे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों, दबाव के चलते अभिनेता की तरफ से उठाए गए आत्महत्या के कदम शामिल हैं। खबर साभार।
©Parmar Times |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें