उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार बनी है सबसे तेजी से हो रहा है विकास,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार बनी है सबसे तेजी से हो रहा है विकास,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

वाराणसी। केंद्रीय राज्य मंत्री ( सामाजिक न्याय व अधिकारिता) ने वाराणसी में कहा की तेजी से बढ़ रहा है आरपीआई का उत्तर प्रदेश में जनाधार।

केंद्रीय राज्यमंत्री, सामाजिक न्याय व  अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार श्री रामदास आठवले ने सोमवार को वाराणसी में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सबका साथ सबका विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में देश के अंदर सभी सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने जन धन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं में हुए विकास पर प्रकाश डाला।
उसके बाद श्री रामदास अठावले वाराणसी के रामलीला मैदान पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र में और राज्य में बीजेपी के साथ हैं क्योंकि बीजेपी जातिगत राजनीति नहीं करती है बल्कि बीजेपी हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करती है।
उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार बनी है सबसे तेजी से विकास हो रहा है, सारे गुंडा माफिया जेल के अंदर है आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
हमारी बात शिर्ष नेतृत्व से चल रही है और हमें प्रदेश में 10 से 12 सीटें मिल सकती है।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव श्री राहुलन अंबेडकर जी,श्री योगेश जी त्रिपाठी,  पवन गुप्ता जी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, पवन उपाध्याय, रुचि शुक्ला सागर, राकेश कुमार सिंह महामंत्री, राम सागर पटेल वाराणसी मण्डल प्रभारी, विनोद कुमार  जिला अध्यक्ष, अमिताभ मिश्रा जिलाध्यक्ष जौनपुर, गोरख पटेल जिलाध्यक्ष गाजीपुर, राजाराम जिलाध्यक्ष आजमगढ़, रमेश राम, आईटी प्रकोष्ठ, सरिता सिंह जिलाध्याक्ष महिला वाराणसी, आरती महिला जिला अध्यक्ष चंदौली, डॉक्टर अफजल अली जिला अध्यक्ष चंदौली, ( अल्प संख्यक प्रकोष्ठ ) एवं डॉ पवन पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


©Parmar Times

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने