शाहिद खान
जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र शम्भूगंज चकपटैला गांव के समीप आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे हाईवे पर मंगलवार को राष्ट्रीय राज्य मार्ग पार करते समय कार की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर गांव निवासी रमेश कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साइकिल से हाइवे से होते हुए शंभुगंज की तरफ जा रहा था। किशोर सचिन जैसे ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहुँच सड़क पार करने का प्रयास किया जौनपुर से बदलापुर की तरफ जा रही कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे शंभूगंज विशेश्वर पुर गांव निवासी शैलेश कुमार यादव ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। की मदद से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर दिब्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था जहां किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर के पिता रमेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फोटो साभार, शाहिद खान |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें