जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर दो जुआरियों को गिरफतार किया है।
थानाध्यक्ष सदानंद राय को मुखबिर खास से सूचना मिली कि काली मंदिर के पास जुआरियों के एक गिरोह द्वारा जुआ का खेला जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सदानंद राय ने उपनिरीक्षक गणेश मिश्रा, एसआई कमलेश वर्मा, कांस्टेबल रवि, समर विजय आदि के साथ मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते दो लोगों को दबोच लिया।
पुलिस को मौके पर ताश के 52 पत्तों के साथ ही फड़ पर रखे 15990 रूपए के साथ एक मोबाइल भी बरामद हुआं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मोनू गुप्त पुत्र संपत लाल निवासी कटरा मुंगरा बादशाहपुर, शत्रुघ्न जयसवाल पुत्र प्रेम चंद्र निवासी अंजही, मुंगरा बादशाहपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें