आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी थानों पर स्वच्छता अभियान चला। जिसमें पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर में साफ-सफाई करने के साथ ही कूड़े का नियमानुसार निस्तारण भी किया।
हर थानों पर अभियान चलाया गया। अभियान के बाद थाना परिसरों में सफाई देखने को मिली।
एसपी ने प्रत्येक मंगलवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक सभी थाना परिसरों में साफ-सफाई का निर्देश जारी किया है। इसके तहत इस मंगलवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक सभी थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साफ-सफाई में जुट कर अपना पसीना बहाया।
थाना परिसर के साथ ही कार्यालय, मेस, नाले, नालियों आदि की भी सफाई कराई गई। इसके पश्चात कचड़ा निकलवाकर उसे सुचित तरीके से यथास्थान पहुंचवा कर निस्तारित कराया गया। प्लास्टिल, सूखा व गीला कचड़े का निस्तारण अलग-अलग कराया गया। कार्यालय व बैरकों में लगे कूलरों की भी सफाई कराई गई। इसके साथ ही परिसर में खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों, टायरों आदि पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया।
इसी कड़ी में महनाजपुर थाना , तरवां थाना, मेहनगर थाना परिसर में भी साफ सफाई किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें