गाजीपुर । सैदपुर तहसील अन्तर्गत उचौरी मे भारतीय जनता पार्टी ने महा सदस्यता अभियान चलाया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया ।
सपना सिंह ने कहा कि हम लोग सदस्यता ग्रहण कराने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है और वह हम सब की जिम्मेदारी है हम अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करा कर पुनः 2022 में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे इस कार्य को पूरा करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित हैं फिर उन्होंने योगी सरकार की अन्य उपलब्धियों को भी बताया और कहा कि भाजपा की सुशासन और विकास की गति को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार से दूर रहें और इसी क्रम में कार्यक्रम में हजार से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता को ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान पंकज सिंह चंचल, संतोष चौहान, महेंद्र सिंह ,अरुण सिंह, अचल सिंह, सरस्वती पाठक, रेखा चौहान, श्याम कुमार मौर्य, कविता, बबीता, रेनू सिंह आदि उपस्थित रहीं।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें