जौनपुर । तेजीबाज़ार में भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण,सीता और हनुमान जी की बहुत ही सुंदर झांकी निकाली गयी, यह झांकी पुरानी बाजार स्थित तारकेश्वर नाथ मंदिर से उठाई गई और कटरा चौक, सुभाष चौक से होते हुए यूनियन बैंक से होकर पुनःमंदिर पर वापस ले आयी गयी और मंदिर परिसर में ही चारों भाइयों का मिलन कराया गया। जिसमें चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह,हे0का0 विनोद शर्मा सहित पुलिस चौकी के स्टाफ़गण व महराजगंज थाने की पुलिस व महिला सिपाही सहित प्रशासन पूरे झांकी के दौरान उपस्थित रही। जिसमें स्थानीय लोग भारी संख्या में डी0जे0 की धुन पर नाचे गाते झूमते हुये झांकी के साथ साथ चलते रहे। इस भरत मिलाप में सुमित गुप्ता ने राम का पाठ किया सुजल ने लक्ष्मण का स्नेहा गुप्ता ने माता सीता, शुभम गुप्ता भरत और हर्षराज गुप्ता शत्रुघ्न बने थे तो वही हनुमान जी का पाठ आदित्य गुप्ता उर्फ वैभव ने किया सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर अभिनय किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनू ऊमर वैश्य ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजकर्ता संजय गुप्ता ने बड़े ही विधि विधान के साथ चारो भाइयों की आरती पूजन किया।
इस मौके पर चंद्र प्रकाश मुन्नू ऊमर वैश्य, शिव गुप्ता, राजकुमार, संदीप, गणेश, गंगाराम, शिवकुमार, रामबाबू, तनमय, अभिनव गोपाल, अनुभव, भीम, सोनू, राजू, रूदल, संतोष सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें