सैदपुर के पूर्व चेयरमैन ने थामा सपा का दामन

सैदपुर के पूर्व चेयरमैन ने थामा सपा का दामन

गाज़ीपुर ।  सैदपुर विधायक सुभाष पासी पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने सैदपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व बसपा के वरिष्‍ठ नेता शशि सोनकर को सपा में शामिल कर लिया है। वर्तमान समय में इनकी पत्‍नी सरिता सोनकर सैदपुर नगर पंचायत की चेयरमैन हैं। इस बात की सियासी गलियारों में जबरदस्‍त चर्चा है कि सैदपुर विधानसभा में सोनकर बिरादरी की पासी से ज्‍यादा बाहुल्‍ता देख कर हाईकमान ने विधायक सुभाष पासी पर पलटवार करते हुए बसपा नेता शशि सोनकर को सपा की सदस्‍यता ग्रहण करायी है। बसपा के नेता शशि सोनकर को समाजवादी खेमा में लाने का सबसे अथक प्रयास एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा और पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी का रहा है। शशि सोनकर ने आज बुद्धवार को लखनऊ में सपा सुप्रीमो के समक्ष सपा की सदस्‍यता ली। सूत्रों के अनुसार सैदपुर विधानसभा यादव मतदाताओं का बाहुल्‍ता एवं वर्चस्‍व है। इस विधानसभा में यादव किंगमेकर की भूमिका अपनाता है। इस बात को लेकर भी चर्चा रही है कि कोई दमदार प्रत्याशी नही होने के कारण सपा ने ऐसा फैसला लिया है। विकट परिस्थितियों में भाजपा के लहर में भी सपा प्रत्‍याशी सुबाष पासी ने लगातार दो बार इस विधानसभा से चुने गये। लेकिन कुछ मतभेद के चलते विधायक सुभाष पासी ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया और भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली।सुबास पासी ने तो यहाँ तक कह दिया कि जिस पार्टी में अपमानित किया जाता हो उस पार्टी से समय रहते दूर हो जाना ही सही है।विधायक सुभाष पासी की गिनती सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबियों में होती थी। सुबाष पासी के कदम से हाईकमान दुखी और गुस्‍से में था। सपा के पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी व एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने सुभाष पासी के नहले पर दहला मारते हुए सोनकर बिरादरी के दिग्‍गज नेता शशि सोनकर को साइकिल पर सवार करा दिया।  अब देखना है कि विधायक सुभाष पासी सपा के इस वार का जवाब कैसे देते हैं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने