आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनाजपुर में एक महिला ने युवक से शारीरिक संबंध बनाने का झांसा दे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नसबंदी कराने का आरोप लगाया।
महिला का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा दिया एवं मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर गाजीपुर के सैदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दवा दिलाने के बहाने मेरी नसबंदी करा दी, जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा।
महिला की तहरीर पर मेहनाजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और उक्त युवक के तलाश में जुट गई। बुधवार की शाम को पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने कहा है कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के महादेव पारा गांव निवासी मो. आजम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया और गर्भ ठहरने की शंका होने पर आजम उसे दवा दिलाने के बहाने सैदपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गया जहां उसने उसकी नसबंदी करा दी। युवती का आरोप है कि उसने जब आजम पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जॉच शुरु कर दी है।
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें