हत्या के मुकदमों में वांछित दो अभियुक्त को मीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मुकदमों में वांछित दो अभियुक्त को मीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक- 17.11.2021 को सुरेश कुमार पुत्र बेचन निवासी ग्राम एकौनी थाना सुरियावा जनपद भदोही जो ड्राइवरी का कार्य करते थे औऱ ग्राम मीरपुर में कमरा लेकर रहते थे, जिनका शव कमरे के अन्दर मिला था, जिसके सम्बन्ध में  मु0अ0सं0 138/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष मीरगंज श्री सुरेश सिंह द्वारा की जा रही थी, विवेचना से अभियुक्त 1. अविनाश उर्फ नागेन्द्र तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी मीरपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 2. पिण्टू सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी मीरपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर प्रकाश में आये , जिन्हें थानाध्यक्ष मीरगंज मय हमराह पुलिस बल द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर जरौना रेलवे स्टेशन थाना मीरगंज जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

#गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.अविनाश उर्फ नागेन्द्र तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी मीरपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
2.पिण्टू सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी मीरपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।
#अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 138/2021 धारा 302 भादवि  व 3(2) 5 SC/ST Act. थाना मीरगंज  जनपद जौनपुर।
#गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह थाना मीरगंज जौनपुर।
2.कां0 अशोक यादव थाना मीरगंज जौनपुर।
3. का0 पप्पू कुमार थाना मीरगंज जौनपुर ।
2.म0कां0 पारूल अग्रहरि थाना मीरगंज जौनपुर।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने