जौनपुर । जिला अस्पताल के एल 2 हास्पिटल कोविड विंग की इमारत के पिछले हिस्से के दवा रुम के सामने वाले रुम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल छा गया, वही अस्पताल कर्मियों द्वारा आनन फानन में आग पर पाया गया काबू, आग लगने से कोई भारी छति होते होते बची, एल 2 अस्पताल के पिछले हिस्से के एक रुम में अचानक आग लगने से अस्पताल में अचानक अफरा तफरी का माहौल छा गया।
वही सूत्रों द्वारा यह सूचना है कि एल 2 इमारत के पिछले हिस्से में बने रुम के पास ही नशेबाजों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है जहाँ आए दिन शराब की टूटी बोतल शीशी, गिलास, जली सिगरेट व अन्य वस्तुएं देखी जाती हैं। और आज बड़ी घटना घटित होते होते बची इस घटना के लिए कही न कही नशेबाजों की कोई न कोई हरकत ही रही होगी।
कोविड विंग हास्पिटल के एक हिस्से में आग लगने के बाद भी क्या महिला अस्पताल या पुरुष अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल परिसर को नशे का अड्डा बनाने वाले नशेबाजों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करेंगे की नहीं।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें