सिकरारा पुलिस ने 01वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

सिकरारा पुलिस ने 01वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जौनपुर ।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर व थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में मै उ0नि0 विजय शंकर यादव  मय हमराह  प्रस्थान होकर देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वाँछित अपराधी व संदिग्ध चेकिग व्यक्ति / वाहन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर जाम तिराहे से सम्बन्धित मु0अ0सं0 286/21 धारा 323/324/308/452/506 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी कर अभियुक्त -मोहित यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बढ़ोली नोनीयान थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष का नाम पता तस्दीक होने पर गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया । 

#गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.मोहित यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बढ़ोली नोनीयान थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री विजय शंकर यादव  थाना सिकरारा जौनपुर
2.का0 अजय राव थाना सिकरारा  जनपद जौनपुर।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने