ट्रक और सफारी की आमने सामने भिडंत , 4 लोग हुए घायल

ट्रक और सफारी की आमने सामने भिडंत , 4 लोग हुए घायल

जौनपुर । रायबरेली जौनपुर हाईवे पर धान लदे ट्रक से सफारी गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर हाईवे की एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पंवारा थाना क्षेत्र के पंवारा बाजार निवासी सुशील कुमार गुप्ता बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी दर्शन करने जा रहे थे। रायबरेली जौनपुर हाईवे पर परसूपुर गांव के पास रविवार को सुबह उनकी सफारी की ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना में पंवारा थाना क्षेत्र के चालक 48 वर्षीय अनिल कुमार मिश्रा निवासी सरांवा ,14 वर्षीय बेटी चाहत सोनी और 32 वर्षीय सुशील कुमार गुप्ता निवासी पंवारा घायल हो गए।ट्रक चालक को भी हल्की चोट आई है।घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया सूचना के बाद हाइवे अथॉरिटी द्वारा एम्बुलेंस भेजी गई। जिससे सभी घायलों को मछलीशहर सीएच सी भेजा गया।डाक्टर ने अनिल कुमार मिश्रा और सुशील कुमार को जिला अस्पताल रेफर दिया है। साभार एचटी।

फ़ोटो साभार, एचटी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने