ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न

ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न

                            रामनरेश प्रजापति

जौनपुर ।  सुईथाकला-  ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरु जी ने कहा कि विकासखंड को विकास के चरमोत्कर्ष पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा । उन्होंने कहा कि 4 महीने के अंदर 22 कार योजनाओं के कार्य को 15 दिन के अंदर 25 कार्य योजना के कार्य को पूरा कराएंगे । डॉ तिवारी ने कहां की ब्लॉक की हर समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुनकर के उनको निस्तारित करने का पूरा प्रयास किया गया है यदि किसी की कोई समस्या अधूरी हो तो 3 दिन के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराएं उनका निस्तारण अवश्य कराया जाएगा । उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति को आवश्यक बताया ।खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों  तथा संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्देशित किया कि आवास तथा शौचालय की सूची बनाएं। पेंशन के लाभार्थियों के लिए फार्म भरकर हार्ड कॉपी तत्काल जमा करने, शादी अनुदान  तथा ई श्रम  पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपील किया। डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आहूत की गई बैठक में सभी प्रधान और बीडीसी को कोई समस्या  है तो लिखित रूप से संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, खंड विकास अधिकारी अथवा ब्लाक प्रमुख को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराएं ताकि मामले का प्रमुखता से निस्तारण हो सके। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख तथा खंड विकास अधिकारी के समक्ष इस बात को विशेष रुप से रखा कि  बीडीओ को जनता की समस्याओं को सुनने और विभागीय समस्याओं के निस्तारण के लिए सप्ताह का कोई  एक दिन निश्चित कर देना चाहिए ताकि  कोई भी समस्या अधूरी ना रहे। खंड विकास अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख की आपसी सहमति से शनिवार का दिन निर्धारित किया गया कि इस दिन समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित आम जनता की समस्याओं को सुना जा सकेगा और उनका निस्तारण भी किया जाएगा। एडीओ आईएसबी सुरेंद्रनाथ ने विकासखंड की विकास रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक में कुल 312 स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं। समूह से कुल 3482 महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं। कुल स्टार्टअप प्राप्त समूह 180, कुल आर एफ प्राप्त समूह 235 कुल सीआईएफ प्राप्त समूह 113 कुल सीसीएल से जुड़े समूह 22, आजीविका मिशन से जुड़े समूह व  महिलाओं के बारे में ड्राई राशन के कार्य से जुड़े कुल 82 समूह है जिसमे से  कुल 850 महिलाएं, सामुदायिक शौचालय की देखरेख में कुल 80 समूह व 820 महिलाएं, बीसी सखी में 67 महिलाएं, मनरेगा में 55 महिलाएं, बैंक सखी में दो महिलाएं ,विद्युत सखी में 22 महिलाएं, राशन कोटा के कार्य में कुल चार समूह तथा तथा 45 महिलाएं कार्यरत हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 का 90% वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ होगा। अधीक्षक ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दोनों  डोज आवश्यक हैं। फर्स्ट और सेकंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित आम जनता से अपील की है।बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी ने उपस्थित समस्त मंचासीन अधिकारियों, ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया और मौसम प्रतिकूल होते हुए भी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति की सराहना की ।कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव ने किया। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ रामसकल वर्मा, विजय सिंह प्रधान गैरवाह, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह समोधपुर, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह मदारीपुर  भेला, बृजेश वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सवायन ,प्रवीण सिंह प्रधान प्रतिनिधि  कम्मरपुर, धर्मेंद्र कुमार बिंद प्रधान प्रतिनिधि  बसौली, राकेश कुमार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि शाहमऊ, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रणय तिवारी  सहित समस्त ग्राम प्रधान तथा बीडीसी मौजूद रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने