भाजपा की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देर रात तक डटे रहे लोग

भाजपा की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देर रात तक डटे रहे लोग

जौनपुर । जलालपुर: भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा ने देर शाम जनपद की सीमा में प्रवेश किया। त्रिलोचन महादेव की सीमा पर भाजपा के कार्यकर्ता और जनता की भीड़ ने जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद यात्रा अपने पहले पड़ाव जलालपुर के बयालसी इंटर कॉलेज में पहुंची जहां यात्रा के साथ आए मंत्री रमाशंकर पटेल और विनोद सोनकर ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। देर रात पहुंची जन विश्वास यात्रा का खराब मौसम के दौरान लोगों ने अपार जनसमूह ने स्वागत करते हुए अपना विश्वास भाजपा की नीतियों में प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्रमुख उपस्थित लोगों में विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी केके सिंह, जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, यात्रा प्रमुख जयेश सिंह, बृजेश सिंह मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा, शिवम पाल आदि लोग उपस्थित रहे।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने