आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाना की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के ओधनी गांव में फक्कड बाबा पुलिया के पास करसड़ा मोड़ चोरी की मवेशी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। दो दिन पूर्व चोरी किए गए मवेशी को लोग पिकअप पर लाद रहे थे।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रतौरी पचरूखवा गांव निवासी नन्हे यादव पुत्र सेचन यादव की एक मवेशी शुक्रवार की रात चोरी हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक ऐनुद्दीन व उप निरीक्षक सुधीर पांडेय रविवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे। ओघनी गांव में फक्कड़ बाबा स्थान के पास करसड़ा मोड़ के पास कुछ लोग एक पिकअप पर मवेशी को लाद रहे थे। पुलिस ने घेरा बंदी कर नवीसरवर उर्फ नाटे पुत्र सोहराब, अलीम पुत्र शकील, अजीम पुत्र मुन्ना, सेराज पुत्र निसार व नदीम उर्फ सब्बू पुत्र शकील निवासीगण कसबा देवगांव को पकड़ लिया। इसके साथ ही अभियुक्तगण अदनान पुत्र स्व. असरोज, शहनवाज उर्फ कल्लू पुत्र शकील व नेहाल उर्फ मुल्लू पुत्र निसार निवासीगण कस्बा देवगांव अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। मौके से तीन चोरी के मवेशी बरामद हुए। बरामद पिकअप को पुलिस ने सीज कर दिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें