एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला बीआरसी परिसर में हुआ आयोजित

एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला बीआरसी परिसर में हुआ आयोजित

जौनपुर । विद्यालय प्रबन्ध समिति को सशक्त बनाने, विद्यालय स्तर पर संचालित कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों के प्रति जागरूक करने तथा छात्र- छात्राओं, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला शनिवार को बीआरसी परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्वांइट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि  प्राथमिक शिक्षा में संसाधनों की अब कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो शिक्षकों के संकल्प लेने की और उसे साकार करने की। शैक्षिक गुणवत्ता में बदलाव का लक्ष्य उपदेश से नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत से हासिल होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रबंध समिति का गठन सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिए नही बल्कि इसे धरातल पर लाने की जरूरत है। कहा कि प्रबन्ध समिति स्कूलो कि ब्यवस्था सही ढंग से संचालित कर रहा है या नही इसकी भी मानिटरिंग होनी चाहिए। साथ ही अच्छे काम करने वालो को प्रोत्साहित किया जाय जिससे उनमे आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा विकसित हो। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि स्कूलों के कायाकल्प में जो भी कमियां होगी उसे दूर किया जाएगा।। बीईओ राजीव यादव व ए आर पी अनुपम श्रीवास्तव, सुरेश यादव, शैलेन्द्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के तहत किए गए कार्यों का विस्तार से आख्या प्रस्तुत किया। ब्लाक प्रमुख के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता सुधाकर उपाध्याय, डायट प्रवक्ता मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षिका संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युजंय सिंह, राजीव सिंह लोहिया, दीपक सिंह, विजय बहादुर सिंह, विजेन्द्र मिश्र, सीमा उपाध्याय, राजेंद्र प्रताप सिंह, रवि प्रकाश मिश्र, सतीश सिंह, सुनील सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह,शिवम सिंह,राकेश कुमार सिंह,राधेश्याम मौर्य बाबा, सर्वजीत यादव, अंनत प्रसाद यादव, सन्तोष सिंह, राम लौटन रजक, सत्य प्रकाश यादव, विनय सिंह व प्रशिक्षक सुरेश यादव, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार यादव आदि प्रमुख रहे। संचालन एआरपी सुशील उपाध्याय ने किया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने