अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कांग्रेसी नेता समेत तीन लोग हुए घायल, डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर किया

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कांग्रेसी नेता समेत तीन लोग हुए घायल, डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर किया

जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के नयनपुर गांँव निवासी कांग्रेस पार्टी के नेता की कार उस दौरान दुर्घटना ग्रस्त हुई जब वह नगर में आयोजित एक मीटिंग से वापस लौट रहे थे कि उसी दौरान आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गोनौली गांव के पास असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चालक व कांग्रेसी नेता की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया,

उक्त ग्राम निवासी कांग्रेस नेता भगवानदीन 28 वर्षीय नगर में आयोजित एक पार्टी मीटिंग में भाग लेने कार से गए थे जो वापस लौटते समय शाम करीब सात बजे आजमगढ वाराणसी मार्ग पर गोनौली गांव के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें बैठे भगवानदीन,आनंद कुमार गुप्ता 22 वर्षीय व चालक धनन्जय कुमार 23 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए,

कांग्रेस नेता की कार दुर्घटना में ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को लगाया गया लेकिन फोन न उठाने के कारण उक्त लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए ऑटो से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी भेजा गया जिन्हें डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख भगवानदीन व चालक धनन्जय को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

दुर्घटना ग्रस्त कार


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने