बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घायल, इलाज के दौरान मौत

बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घायल, इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक के बारे मे काफी देर तक पुलिस द्वारा उसके शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान ना होने के कारण देर रात उसके शव को जिला अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया गया, जिसके 2 घंटे बाद पहुचें परिजनों ने शव की शिनाख़्त किया तब जाकर यह पता चला कि वह प्रदुम कुमार जंगीपुर खुर्द का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी,

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गाँव जंगीपुर खुर्द निवासी रमेश चंद्र का 22 वर्षीय पुत्र प्रदुम कुमार हैं, जो अपने ननिहाल आजमगढ़ के ठेकमा से लौटते समय गौराबादशाहपुर बाजार के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा लाया गया जिला अस्पताल, जहाँ इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने