झांसी । पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी श्री मो0 इमरान द्वारा ट्रेनों से मोबाइल चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी श्री मो0 नईम खान मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरी0 झाँसी संजय कुमार यादव के नेतृत्व मे गठित जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही व कडी मेहनत करते हुए दिनांक 26.01.2022 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन से शातिर मोबाइल चोर (1)-आमिर पुत्र मोहम्मद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम बरौदाकला थाना कैलिया जिला जालौन उ0प्र0 (2)- संदीप पुत्र छोटे सिह कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लाक के पास थाना कोच जिला जालौन उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मुकदमो से सम्बन्धित 08 अदद मोबाइल फोन बरामद हुये ।
#गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
(1)-आमिर पुत्र मोहम्मद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम बरौदाकला थाना कैलिया जिला जालौन उ0प्र0 ।
(2)- संदीप पुत्र छोटे सिह कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लाक के पास थाना कोच जिला जालौन उ0प्र0 ।
#गिरफ्तारी की दिनांक व स्थान-
दिनांक 26.01.2022, खम्भा नं01127/15 के पास प्लेटफार्म नं0 6/8 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई पर क्षेत्र GRP थाना झाँसी ।
#बरामदगी
(1)-आमिर पुत्र मोहम्मद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम बरौदाकला थाना कैलिया जिला जालौन उ0प्र0 के कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद । 1- VIVO- IMEI-1-868317042400175,2-IMEI-868317042400167, मो0नं02- VIVO- 21 IMEI -1869141057590996,2-IMEI-869141057590988 ,3- REALME NARZO ,IMEI -1-864950054928735, 2-IMEI-864950054928727,4--सैमसंग, ग्लेक्सी IMEI -1-354479112911944, IMEI-2-354479112911942 , विना सिम व मेमोरी कार्ड के एवम 350/ रू नगद ।
(2)- संदीप पुत्र छोटे सिह कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लाक के पास थाना कोच जिला जालौन उ0प्र0 के कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
(1)- VIVO 2040 IMEI -1- 868326050421775,2 IMEI-868326050421767 , (2)-REDMI Y21-IMEI-864303041593735,2-IMEI-864303041593743 (3)-NOKIA 2 IMEI-1- 353395097189978,2-IMEI-353395097269978,(4)- REALME GT मास्टर 1- IMEI -868349053749836,2- IMEI-868349053749828 ,विना सिम व मेमोरी कार्ड के एंवम 270 रू0 नगद ।
#पंजीकृत/अनावरित अभियोग
1. मु0अ0स0 63/2022 धारा 411,414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झांसी ।
2. मु0अ0सं0 250/21 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
3. मु0अ0सं0 275/21 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
#आपराधिक इतिहास
(1)-आमिर पुत्र मोहम्मद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम बरौदाकला थाना कैलिया जिला जालौन उ0प्र0
मु0अ0सं0 623/17 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
मु0अ0सं0 1128/17 धारा 411 भा0द0वि थाना जीआरपी झाँसी ।
मु0अ0सं0 612/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
मु0अ0सं0 727/19 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
मु0अ0सं0 713/19 धारा 379.411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी झाँसी ।
मु0अ0सं0 279/19 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना जीआरपी गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0 74/18 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी अजमेर ।
(2)- संदीप पुत्र छोटे सिह कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लाक के पास थाना कोच जिला जालौन उ0प्र0 ।
अभियुक्त संदीप उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के बारे मे अनुभाग झांसी एवं जनपदीय थानो से भी जानकारी की जा रही है ।
#अपराध करने का तरीका
अभियुक्त बहुत शातिर किस्म के अपराधी है जो गैंग के रूम मे कार्य करते है । तथा रात्रि के समय चलती ट्रेनो के कोच मे यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान ,चार्जिंग मे लगे मोबाइल व बैग मे रखे मोबाइल व अन्य मूल्यवान सम्पत्तियाँ आदि चोरी करना ।
#पूछताछ विवरण-
संयुक्त पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनो लोग आपस मे दोस्त है और हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते पहचानते है । गरीब आदमी है परिवार पालने के लिये अन्य कोई जरिया नही है । अत: समय-समय पर यात्री ट्रेनो मे यात्रा करते हुये सोये हुये यात्रियो के बैग व चार्जिंग मे लगे मोबाइल फोनो को चोरी कर लेते है । और सस्ते दामो मे चलने फिरते व्यक्तियो को बेच देते है । जो पैसा बेचे हुये फोनो से प्राप्त होता है , उस पैसे मे हम दोनो लोग कुछ पैसा खाने पीने ,शान शौकत मे खर्च कर देते है । शेष जो पैसा बचता है उसे हम आधा-आधा बांट लेते है । जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता रहता है । आज भी हम लोग मोबाइलो को बेचने के उद्देश्य से प्लेटफार्म नं0 6/8 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई पर बैठे थे कि आप लोगो ने पकड लिया है । साहब गलती हो गयी थी । अब भविष्य मे ऐसा काम नही करेगे ।
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-प्रभारी निरी0 संजय कुमार यादव थाना जीआरपी झाँसी ।
2-उ0नि0 संजीव कुमार दीक्षित थाना जीआरपी झाँसी ।
3-उ0नि0 राजीव कुमार (सर्विलांश शाखा) अनुभाग झाँसी ।
4-हे0का0 राजीव कुमार(सर्विलांश शाखा) अनुभाग झाँसी ।
5-हे0का0 माजिद खान थाना जीआरपी झाँसी ।
6-का0 विजयशंकर सिंह थाना जीआरपी झाँसी ।
7-ASI जयप्रकाश यादव रे0 सु0 बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ।
8-हे0का0 उमेश कुमार रे0 सु0 बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ।
9- का0 अरूण कुमार रे0 सु0 बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें