ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण, 100 दुकानदारों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण, 100 दुकानदारों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

जौनपुर । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल की मौजूदगी में नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से सोमवार को शहर के कोतवाली से लेकर सब्जीमंडी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क की पटरियों व फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

100 दुकानदारों के विरूद्घ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। वहीं 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथिन बरामद किया गया।
सवा तीन लाख आबादी वाले शहर में जाम लगाना तो आम बात है। सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण के चलते हर समय शहर जाम से जकड़ा रहता है।

लोग जाम में घंटो फंसने के बाद ही निकल पाते हैं। वहीं समय से काम भी नहीं कर पाते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। कारण सड़क की पटरियों पर कोई चबूतरा बनाकर व तख्त रख तो कोई ठेला ट्राली लगाकर कब्जा किया हुआ है, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों ने सोमवार को सड़कों और फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटवाया। उनके ओर से शहर के कोतवाली से लेकर सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण हटवाया गया।

इस दौरान सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही 100 दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। वहीं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण नहीं करने और नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू ने बताया कि सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए फिर अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने वालों में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र,शहर कोतवाल सतीश सिंह सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। साभार ए. यू।

हिमांशु नागपाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने