जौनपुर :18 जनवरी कोरॉना अपडेट

जौनपुर :18 जनवरी कोरॉना अपडेट

जौनपुर । आज मंगलवार को जौनपुर में 1474 जांच रिपोर्ट आयी जिसमे 65 रिपोर्ट पॉजिटिव एवं 1409 निगेटिव है। इस समय जनपद में 391 पॉजिटिव रोगी है जिसमे 345 मरीज होम आईसोलेशन पर हैं,8 अस्पताल में भर्ती शेष अन्य जनपदों में चले गए हैं। इस साल जनवरी में एक कोविड रोगी की मृत्यु हुई है एवं 56 रोगी ठीक हुए हैं।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने