जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 54000 लोगों का ही प्रथम डोज का टीकाकरण शेष बचा है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का प्रथम डोज का टीकाकरण कल तक शत-प्रतिशत अवश्य कराएं और 20 जनवरी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण 75 प्रतिशत पूर्ण करे।

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि स्कूलों में लगने वाले टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करे, जिन स्कूलोंध्कालेजों में शतप्रतिशत टीकाकरण नही होगा उन स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकारण अभियान चलाकर कराये।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गांव-गांव कैंप लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया कि प्रथम एवं द्वितीय डोज टीकाकरण जरूर लगवा लें। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित रहे अधिकारीगण 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने