कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में अब मात्र 22000 लोगों का ही प्रथम डोज का टीकाकरण शेष बचा है जिस पर सभी नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 20 जनवरी तक 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का प्रथम डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत अवश्य कराएं और संबंधित खंड विकास अधिकारी से सामंजस्य स्थापित करते हुए वैक्सीनेशन कार्य में लगे ग्राम पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से प्रत्येक घंटे नियमित संपर्क/भ्रमण करते हुए प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न कराएं, जिसमे 18 प्लस के प्रथम डोज से वंचित समस्त लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराया जाए।
15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो, सेकंड डोज के ड्यू ओवरड्यू को कॉल करके वैक्सीनेशन कराया जाए, प्रिकॉशन डोज के अवशेष लोगों का टीकाकरण कराया जाए। कहा गया कि इस कार्य को गंभीरता से लें एवं नियमित अपने आवंटित विकासखंड में भ्रमण करते हुए कार्य को शत-प्रतिशत संपन्न करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण अवश्य करवा लें।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने