टीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 22 लोग गिरफ्तार,51.20 लाख रुपये नकद और चेक बरामद

टीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 22 लोग गिरफ्तार,51.20 लाख रुपये नकद और चेक बरामद

आजमगढ़ ।  शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की सुचिता भंग करने के मामले को लेकर जो खुलासा हुआ था, उसकी पुष्टि भी हो गई। पुलिस ने परीक्षा की सुचिता भंग करने के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। आठ लोग अभी भी फरार हैं। फरार हुए लोगों में कॉलेज प्रबंधक और अध्यापक भी शामिल हैं।

इसके साथ ही कुल 51.20 लाख रुपये नकद और चेक बरामद भी हुआ है। बरामद पैसा नकल कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से वसूला गया है।  

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
बस यह था कि पुलिस की चुप्पी के चलते पकड़े गए नकल माफियाओं के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी थी। सोमवार को रानी की सराय थाने पर एसपी अनुराग आर्य ने प्रेसवार्ता कर

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक

अमर उजाला की खबर को पुष्ट करने के साथ ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया। एसपी ने बताया कि कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में वेद प्रकाश यादव निवासी भदुली थाना सिधारी, सूर्य प्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, देवेंद्र यादव निवासी अराजी अजगरा थाना रौनापार, सहर्ष उर्फ गोल्डी राय निवासी कुकुडीपुर थाना मुबारकपुर, हरेंद्र यादव निवासी घर्शन थाना कंधरापुर, धर्मेंद्र उर्फ बबलू राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कंधरापुर, कमलेश कुमार निवासी हरैया थाना कोतवाली जीयनपुर, तारा सिंह पटेल निवासी दाउदपुर थाना रानी की सराय, प्रशांत राय निवासी श्रीकांतपुर थाना कंधरापुर, इंद्रेश निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली, हरेंद्र यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय, अरविंद कुमार यादव निवासी खलीलाबाद थाना रानी की सराय, नीरज कुमार सक्सेना निवासी ज्वालानगर थाना सिविल लाइंस जिला रामपुर, रविंद्र यादव निवासी पनवड़िया थाना सिविल लाइन जिला रामपुर, सारिक जावेद, अर्शी पत्नी सारिक, जफर खान, साजिदा पत्नी जफर खान निवासी सहबागेट थाना कोतवाली जिला रामपुर, जितेंद्र सिंह निवासी अहमदनगर थैगा थाना सिविल लाइंन जिला रामपुर, नाजिया निवासी बजरियाखान जिला रामपुर, अरविंद गुप्ता निवासी राजद्वारा थाना कोतवाली जिला रामपुर शामिल हैं।
#फरार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं मुकेश राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज, सुनील यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली, तुषार सिंह प्रबंधक देवदास इंटर कॉलेज जहानागंज, धीरज राय कर्मचारी विप्लव विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया जीयनपुर, धर्मेंद्र निवासी हाजीपुर बम्हौर थाना मुबारकपुर, अनंत कुमार निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली, सिकंदर यादव निवासी प्रबंधक महात्मा इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय, जगजीवन अध्यापक हरश्चिंद्र इंटर कॉलेज कंधरापुर फरार हैं। पुलिस इनकी तलाशी में दबिश दे रही है।
#पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम

आजमगढ़ एसपी ने बताया कि कुल 51.20 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जिसमें 48.50 लाख चेक और 2.70 लाख रुपये कैश शामिल है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार व अपने पीआरओ को इस पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया है। साभार ए. यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने